हरदोई। अवैध खनन और ओवरलोडिंग में डीएम ने पीएनसी इंफ्रा लिमिटेड सहित 20 लोगों पर 11 लाख 65 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। इसमें पीएनसी इंफ्रा, नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के अन्तर्गत लखनऊ-पलिया राजमार्ग के निर्माण का काम कर रही है। सभी को एक माह के अंदर जुर्माना भरना होगा। ऐसा न करने पर जुर्माने की राशि राजस्व बकाया की भांति वसूली जाएगी।
डीएम एमपी सिंह ने अवैध खनन और परिवहन में पकड़े वाहनों के मालिकों पर मिट्टी, बजरी और मौरंग की मात्रा के अनुसार जुर्माना लगाया है। बताया गया कि जून माह के अभियान में पकड़े गए वाहनों पर कार्रवाई की गई है। लखनऊ से शाहजहांपुर तक एनएचएआई का काम देख रही पीएनसी इंफ्रा पर 1,18700 रुपये जुर्माना लगाया गया है। संडीला में ही पकड़े डंपर पर लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर मुंशी खेड़ा निवासी नंदलाल पर 25500 रुपये, ट्रैक्टर व रीपर के प्रयोग पर अन्ना निवासी सुभाष पर 45000 रुपये का जुर्माना लगा है। दो ट्रैक्टर-ट्राॅली पर सीतापुर निवासी नवदीप शर्मा पर 55000, दो ट्रैक्टर-ट्राॅली पर सरैयां निवासी रामनिवास पर 58250, ट्रैक्टर-ट्राॅली पर सादुल्लापुर निवासी विनय पांडेय पर 25150 रुपये का जुर्माना हुआ है। एक जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्राॅली पर हूंसेपुर करमाया निवासी गयासुद्दीन पर 50150, छनोइया निवासी कलीम व रामकली पर 50000 रुपये जुर्माना लगा है। एक ट्रैक्टर-ट्राॅली पर बैरागीखेड़ा निवासी जमील पर 25752, एक जेसीबी मशीन व डंपर पर महतवाना निवासी शंकर सिंह व मुईन पर 95000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एक जेसीबी मशीन व पांच ट्रैक्टर-ट्राॅली पर खंदेरिया निवासी सुलेखा वर्मा पत्नी आलोक कुमार आदि पर 165000, एक जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर-ट्राॅली पर छावन निवासी रामजी पर 78825 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
इसी प्रकार ट्रैक्टर-ट्राली के नगला खानपुर निवासी कश्मीर सिंह पर 25200, रामपुर निवासी रोशन लाल पर 25200 रुपये जुर्माना लगाया है। इकनौरा निवासी अनंतराम पर 27400, ट्रक के लिए वैटगंज निवासी विनय पांडेय पर 34200, अटवा असिगांव निवासी मुनीश पर 34240 रुपये जुर्माना लगाया है। दो ट्रैक्टर-ट्राॅली पर गोपामऊ निवासी जीशान पर 54200 और जलालपुर निवासी सत्येंद्र वर्मा पर 26650 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।