खाद्य गोदाम प्रभारी के साथ मारपीट करने वाले युवक पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

कछौना (हरदोई) : आवश्यक खाद्य गोदाम प्रभारी कछौना के वाहन चालक ने दबंगई से मारपीट कर सरकारी अभिलेखों को फाड़ा व जाति सूचक गाली की घटना को अंजाम दिया। गोदाम प्रभारी की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।

विकासखंड कछौना में लखनऊ हरदोई मार्ग पर ज्ञानपुर तिराहे पर आवश्यक खाद्य गोदाम स्थित है। जहां से क्षेत्र के उचित दर विक्रेताओं को राशन पहुंचाया जाता है। राशन पहुंचाने के लिए प्राइवेट रूप से ट्रैक्टर, ट्रक लगे हैं। गोदाम प्रभारी जयनारायण गौतम ने बताया मेरी गोदाम पर एक वाहन राशन ले जाने के लिए लगा है। जिसका ड्राइवर विपिन तिवारी उर्फ डी०एम० आए दिन उचित दर विक्रेताओं के साथ अभद्रता करता है। पूर्व में कोटेदारों के साथ मारपीट कर चुका है। कोई कार्यवाही न होने से उसके हौसले बुलंद हैं।

मंगलवार की सुबह विपिन तिवारी अपनी मोटरसाइकिल से गोदाम आया। बिना कोई वजह गोदाम प्रभारी के साथ अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर जाति सूचक गाली देते मारपीट करने लगा। मौके पर सरकारी अभिलेखों को फाड़ दिया। गोदाम प्रभारी ने तत्काल कछौना पुलिस को सूचना दी। पुलिस की आहट से वह मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गया। गोदाम प्रभारी की शिकायत पर आरोपित युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक हंसमती ने बताया आरोपित युवक को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता