कोयला खंड आवंटन घोटाले के सिलसिले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने अपने पूर्व निदेशक रणजीत सिन्हा के खिलाफ आज एफ आई आर दर्ज की। रणजीत सिन्हा पर आरोप है कि अपने कार्यकाल के दौरान घोटाले की जांच को उन्होंने प्रभावित करने का प्रयास किया था। उच्चतम न्यायालय ने कुछ महीने पहले सीबीआई जांच का आदेश दिया था और सरसरी तौर पर पाया था कि रणजीत सिन्हा ने अपने पद का दुरूपयोग किया है। रणजीत सिन्हा आपराधिक आरोप की जांच का सामना करने वाले सीबीआई के दूसरे निदेशक हैं।