पांच भूतों को आवास आवंटन करने वाले सेक्रेटरी पर एफआईआर

आवास आवंटित कर निकाल लिया था पैसा, सहायक विकास अधिकारी ने लिखाई रिपोर्ट

हरदोई- पांच भूतों को आवास देकर उनके खाते से पैसे निकालने वाले ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।यह एफआईआर सहायक विकास अधिकारी ने दर्ज कराई है।रिपोर्ट टड़ियावां थाने में दर्ज कराई गई जिसके वाद से हड़कंप मचा है।
     मामला विकास खंड टड़ियावां का है।जिले में इस समय प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रों को लाभ दिलाये जाने का कार्यक्रम किया जा रहा है।हालांकि कई स्थानों पर अपात्रों को पैसे लेकर आवास आवंटित किए जा रहे है जिसमे कई बार शिकायतें भी की जा रही है और ग्रामीण अपना हक मांग रहे है लेकिन अधिकारी सुधार नही ला रहे है।ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
      टड़ियाँवा विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी रजवाल कैथल पुत्र स्वर्गीय दुलारे ने टड़ियावां थाने में लिखाई गयी रिपोर्ट में कहा है कि ग्राम विकास अधिकारी लालाराम ने पांच ऐसे लोगों को आवास आवण्टित करके उनके खाते से धन आहरित कर लिया जो मृत्यु का शिकार हो चुके थे।मामले की जांच के बाद इस मामले में कार्यवाही की गई है।