युवती की आंख फोड़ने के मामले में दर्ज हुई रिपोर्ट, युवती की माता की तहरीर पर 308 में मामला दर्ज

जंगल में साथ जाने से महिला के ने किया मना तो चाकू से हमला कर फोड़ दी थी आंख 

         हरदोई- मल्लावां इलाके के एक गांव के एक युवक द्वारा युवती के साथ मनमानी करने से विफल होने पर चाकू से हमला कर आंख फोड़ने व मारपीट आदि के मामले में पुलिस ने युवती की माता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपी युवक की गिरफ़्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है। युवती का इलाज लखनऊ में किया जा रहा है।
          मल्लावां थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला की शादी 10 वर्ष पहले संडीला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी।युवती के मुताबिक गौसगंज में एक ब्यूटी पार्लर चलाती है। जहां से वापस अकेले घर लौट रही थी। इसी बीच रास्ते में गांव के कुलदीप नाम के युवक ने उसे उसके आगे गाड़ी लगाकर उसे रोक लिया। जिसके बाद उसे जंगल में अकेले ले जाने के लिए कहा, लेकिन युवती ने मना कर दिया। इस बात से खफा कुलदीप ने उसकी जमकर पिटाई की। युवती का आरोप है कि उसे घसीट घसीट कर जंगल में पीटा। इसके बाद चाकू से उसकी एक आंख फोड़ दी है।
         उसके मुताबिक मरणासन्न अवस्था में आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गया। जब उसे काफी देर बाद होश आया तो उसने पास से कुछ आवाज सुनी। इस पर उसने मदद की गुहार लगाई। जिससे पड़ोसी गांव का एक युवक उसके पास पहुंचा और उसकी हालत देखकर उसके बारे में जानकारी की। जिससे उसे गांव तक पहुंचाया।इसके बाद परिजनों को सूचना हुई। परिजन ही मौके पर पहुंचे जहां पर यूपी 100 पुलिस को सूचना दी गई। पूरी आपबीती बताई। हालत नाजुक देख कर परिजनों ने उसे पहले स्थानीय अस्पताल में दिखाया। इसके बाद जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने हालत नाजुक देख कर लखनऊ रेफर कर दिया है। डॉक्टरों का कहना है आंख से खून आ रहा है हां की स्थिति गंभीर है फिलहाल जांच के ही बात यह साफ होगा कि आंख में रोशनी है या चली गई है। वही युवती ने जेवरात व 3000 की नगदी भी लूटने का आरोप लगाया है। एसपी आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि तहरीर पुलिस को मिली है मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है । आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास भी जारी है । बाकी मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अन्य कार्यवाई की जायेगी।