आदित्य त्रिपाठी :
अपर मुख्य सचिव, आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता, एम.वी.एस. रामी रेड्डी जी ने कहा कि धान खरीद के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। धान क्रय केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए ।
श्री रेड्डी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत सहकारिता विभाग की सहकारी समितियों के धान खरीद क्रय केंद्रों पर उदासीनता एवं अनियमितता पाए जाने पर 33 केंद्र प्रभारियों के विरुद्ध FIR दर्ज कराई गई। इसी क्रम में 24 केंद्र प्रभारी/सचिव के विरुद्ध निलम्बन की कार्रवाई की गई। 04 केंद्र प्रभारियों/सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। 71 केंद्र प्रभारियों/सचिवों को चेतावनी निर्गत की गई। 01 केंद्र प्रभारी को पद से हटाया गया और 28 केंद्र प्रभारियों/सचिवों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। औरैया के जिला प्रबन्धक, पी.सी.यू. एवं जिला प्रबन्धक, यू.पी.एस.एस. एवं सोनभद्र के जिला प्रबन्धक, पी.सी.एफ. को निलम्बित किया गया है। साथ ही कानपुर मण्डल के क्षेत्रीय प्रबन्धक पी.सी.एफ. को निलम्बित कर दिया गया है तथा जिला प्रबन्धक, पी.सी.एफ. फतेहपुर को स्थानांतरित कर दिया गया है।