राज चौहान【हरदोई】-
हरदोई पुलिस लाइन की मस्जिद के मालिकाना हक को लेकर शहर कोतवाली पुलिस ने सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन, सेक्रेटरी व ऑडिटर समेत 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी। आरोपियों में 13 लोग हरदोई के अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारी व सदस्य हैं। अंजुमन के सदर व सेक्रेटरी सहित सात लोगों को पुलिस ने शनिवार की देर रात हिरासत में लिया, रविवार को सदर को छोड़कर बाकी छह लोगों की कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया।
शहर की पुलिस लाइन में सौ साल पुरानी मस्जिद है, जिसमें अब तक नमाज अदा होती रही है। दो माह पहले पुलिस लाइन के *आरआई नजमुल हसन ने शहर कोतवाली में*अंजुमन इस्लामिया हरदोई के सदर एडवोकेट मोहम्मद खालिद व सदस्य फारुख रशीद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। दोनों ने ही गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट से स्टे लिया था। अंजुमन ने अपनी सफाई में कहा था कि पुलिस लाइन की मस्जिद को 1984 में तत्कालीन डीएम ने वक्फ बोर्ड के सुपुर्द कर दिया था।