आधा दर्जन लोगों पर एफआईआर, पांच आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

शराब पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला बाइक तोड़ने का मामला

          शाहाबाद कोतवाली के भदासी गांव में एक दुस्साहसिक वारदात को शराब विक्रेताओं ने अंजाम दिया।यहां शराब पकड़ने गये पुलिस कर्मियों को पीटकर उन्हें गांव से खदेड़ दिया गया।बाद में उनकी बाइक भी तोड़ डाली गयी।इस सम्बंध में आधादर्जन लोगो के खिलाफ सीओ आरएन सिंह के निर्देश पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है जिनमे पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
     बतादें की हलका में तैनात सिपाही भदासी गांव में ओमप्रकाश के घर पर कच्ची शराब पकड़ने गये थे।सिपाहियो ने घर मे जैसे ही प्रवेश किया उनपर आधा दर्जन लोगों ने हमला बोल दिया।लोगो ने मारापीटा और सिपाहियों की बर्दी फाड़ दी।अपने को घिरा देखकर सिपाहियों को अपनी बाइक छोड़कर भागना पड़ा जिसके बाद हमलावरों ने सिपाहियों की बाइक भी तोड़ दी।उच्चाधिकारियों को जानकारी देने पर सीओ आर एन सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तब तक सभी हमलावर फरार हो चुके थे।इस सम्बंध में ओमप्रकाश राजेन्द्र सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
      कोतवाली पुलिस की तरफ से इससे पहले भी दो बार कच्ची शराब बनाने के मामले आरोपियों के खिलाफ छापामारी की जा चुकी है।लेकिन धनउगाही करने के बाद ससम्मान छोड़ दिया गया था।इस वजह से इनके हौसले और भी बढ़ गये थे।यह घटना उसी का परिणाम है।हालांकि मामले में पांच आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।एसपी विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और कार्यवाही की जाएगी।