प्रशासन ने एम जे फनसिटी वाटर पार्क पर 5 बीघा जमीन कब्जा करने के आरोप में दर्ज कराई एफआईआर

लखनऊ जिला प्रशासन लगातार अवैध कब्जा और भूमाफिया के चंगुल से जमीन छुड़ाने का काम कर रहा है। बीते दिनों आई आई एम रोड पर स्थित घैला ग्राम पंचायत के रहने वाले और सपा सरकार में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त इकबाल और पिता अजमत अली पर कुर्की की कार्रवाई की गई है। वहीं दूसरी ओर रसूलपुर सादात इंदिरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकरेल रोड पर स्थित एमजे फनसिटी वाटर पार्क के निदेशक मोहम्मद जुनेद के खिलाफ लोक संपत्ति  निवारण अधिनियम 1860 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में पर 5 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में जिला प्रशासन ने इन्द्रानगर थाने में मुक़दमा दर्ज कराया है। बीते सोमवार को जिला प्रशासन के द्वारा कार्यवाही की गई यह कार्यवाही और जांच अभी जारी है। स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने अवैध तरीके से कब्जा की गई जमीन पर बुलडोजर से चलाया।

बताया जा रहा है तहसील बख्शी का तालाब के रसूलपुर ग्राम पंचायत के लेखपाल की तहरीर पर जुनैद सिद्दीकी पर लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है।आरोप है कि 0.276 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर आरोपित ने चहारदीवारी खड़ी कर अवैध कब्जा किया था, जिसमें फन सिटी का निर्माण चल रहा था। लेखपाल की शिकायत के बाद सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोपित छोटी मस्जिद सर्वोदय नगर निवासी मुहम्मद जुनैद सिद्दीकी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। जांच में सामने आया है। कि जहां पर रिसोर्ट बनाया जा रहा था। वहां की गाटा संख्या 178/30 क्षेत्रफल 0.503, हेक्टेयर, गाटा संख्या 178/8 क्षेत्रफल 0.295 हेक्टेयर, गाटा संख्या 178/4 0.276 हेक्टेयर जमीन सरकारी है यहां पर कई खाते हैं, जिनमें सरकारी जमीन है।शिकायत के बाद जांच में सरकारी जमीन पर कब्जे की पुष्टि के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।