प्रधान के भ्रष्टाचार की सूचना मांगना पड़ा महंगा, आवाज दबाने के उद्देश्य से की गयी एफआईआर

हरदोई। भरखनी ब्लॉक की कुरारी ग्राम पंचायत में एक आरटीआई कार्यकर्ता सगीर अहमद को प्रधान के भ्रष्टाचार की सूचनाएं मांगना महंगा पड़ गया। प्रधान ने आरटीआई कार्यकर्ता के विरुद्ध एक मनगढ़ंत मुकदमा दर्ज कराया है। ध्यान देने वाली बात है कि जन सूचना अधिकार के तहत मांगी गयी जानकारी का मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है। पीड़ित के कथनानुसार प्रधान ने ग्राम पंचायत में जमकर गोलमाल किया है।

विकास खण्ड भरखनी की ग्राम पंचायत कुरारी के सगीर अहमद ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना व नल रिबोर में जमकर गोलमाल किया गया है। जिसको लेकर उनके द्वारा सूचनाएं मांगी गई थी, सूचनाएं न मिलने पर उन्होंने राज्य सूचना आयुक्त के कार्यालय में अपील की है‌। संभावित कार्यवाही से भयभीत होकर रंजिश मानते हुए ग्राम प्रधान द्वारा उनके विरुद्ध पचदेवरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़ित का कहना है कि उसका प्रधान के साथ कोई विवाद नहीं हुआ और मारपीट की बात सफेद झूठ है। उसने बताया है कि प्रधान अपने भ्रष्टाचार और घोटालों पर पर्दा डालने के लिए यह सब कर रहा है।