अपात्रों को आवास दिलाने में सेक्रेटरी पर एफआईआर

खंड विकास अधिकारी ने लिखाई रिपोर्ट

          अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास दिलाये जाने के मामले में एक सेक्रेटरी के विरुद्ध बीडीओ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। विकास खंड सुरसा में तैनात सेक्रेटरी रिजवान अली पर आरोप थे कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में उसने अपात्रों को चयनित कर दिया जबकि पात्रों को इस योजना से वंचित रखा गया है।मामले की शिकायत हुई तो जांच के बाद शिकायत सही पाई जाने पर खंड विकास अधिकारी किशन पांडेय ने ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध लोनार कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।