खेत जोतने के विवाद में झोंका फायर बाल बाल बचा युवक

ब्लॉक अहिरोरी क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में खेत जोतने को लेकर काफी विवाद हो गया जिसमें देसी तमंचे से फायरिंग भी की गई । इस हमले में एक युवक बाल-बाल बच गया ।

मिली जानकारी के अनुसार गांव बड़ी अहिरी निवासी संजीव पाण्डेय पुत्र कैलाश पाण्डेय लगभग 2:00 बजे दोपहर में खेत जोतने गया था । उसी समय पीड़ित के ही गांव के निवासी दीना, मनोहर, छोटे पुत्र मेंड़ई मौके पर पहुंचे और पीड़ित को गाली गलौज करते हुए और खेत को अपना बताते हुए खेत जोतने से मना करने लगे । पीड़ित द्वारा जब गाली गलौज का विरोध किया गया तो विपक्षी युवक ने उस पर देसी तमंचे से फायर कर दिया । लेकिन गोली न लगने से युवक बाल-बाल बच गया ।

सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई । पुलिस ने झाडियों मे फेके गये नाजायज तमंचा भी बरामद किया है । उधर निखिल पुत्र अनुज पांडे ने थाने मे दिये गए शिकायत मे आरोप लगाया है कि मेरे ताऊ के लड़के को पहले मारा पीटा फिर फायर कर दिया । जिससे अपनी जान बचाकर पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस उसको भी साथ मे पकड ले गई । इस संबंध में थाना प्रभारी जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है । जो भी पक्ष दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।