रेलवे स्टेशन के पास फल का ठेला लगाने को लेकर चली गोली

हरदोई के कछौना में फल का ठेला लगाने को लेकर हुए विवाद में उपद्रवियों ने जमकर तांडव किया। लोगों को दौड़ा- दौड़ा कर पीटने के साथ ही खौलता तेल डाल दिया, जिससे चार लोग झुलस गए जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। दबंगों ने कई राउंड फायर भी किये लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और फायरिंग न होने की बात कह कर पीड़ितों को बरगलाती रही। पुलिस मामले में कार्यवाही करने से साफ बचती नजर आ रही है।
मामला हरदोई के कछौना का है। यहां रेलवे स्टेशन के पास फल के ठेला को लगाने को लेकर दो पक्षो मे जमकर बवाल हो गया। अचानक इस घटना मे हुयी फायरिग से दहशत मच गयी । पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर घायलो को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा है। मंगलवार को स्टेशन के पास अंकुर पुत्र श्रवण का फल का ठेला लगा था । ठेले के पास ही गुड्डू की मिठाई की दूकान है । दूकान के सामने से ठेला हटाने को लेकर दोनो पक्षो मे विवाद हो गया । जिसमे मिठाई दुकानदार ने फल विक्रेता को जमकर धुन दिया इस बात की सूचना मिलते ही फल विक्रेता के परिजन भी मौके पर पहुंच गये । दोनों पक्षों से ईंट पत्थर व लाठी – डन्डे के साथ ही साथ ही फायरिंग होने लगी। इस विवाद मे अंकुर, लवकुश, श्रवण तथा दूसरे पक्ष से सावन, गुड्डू, और सोनू गम्भीर रुप से घायल हो गये। बताया जाता है कि विवाद के समय कुछ ज्वलनशील पदार्थ मिठाई की दुकान मे रखा था, जिसे फेंकने से कई लोग घायल हो गए । अचानक घटी इस घटना से स्टेशन के आसपास दशहत का माहौल बन गया है  । बताया गया कि घटना स्थल से कुछ दूरी पर पुलिस की जीप मौजूद थी, लेकिन उसने विवाद के समय मौके पर पहुंचना उचित नहीं समझा। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जान से मारने की नीयत से  फायरिंग करने का आरोप लगाया है । हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस के जिम्मेदारों ने मौनव्रत धारण कर लिया है । घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है ।