मिलिए ‘हीरोज़ इग्नोटम’ की पहली प्रतिभा ‘अजितभा बोस’ से

अंजलि तिवारी :

सफलता एक ऐसी लौ है जो आग मे भी छिपती नही
सफलता ऐसा पानी है जो बारिश मे भी खो जाता नही और सफलता के लिए दो चीज़े महत्त्वपूर्ण है ‘लगन और कड़ी मेहनत’

आज की इस व्यस्त दुनिया मे हम उन्हे ही याद रख पाते है जो सफल है । जिसका नाम आये दिन सुनते और नहीं सुनते है, उनकी सफलता को सराहते है । लेकिन उनके पीछे  की कड़ी मेहनत और संघर्ष से बहुत कम लोग वाकिफ है ।

‘हीरोज इग्नोटम’ एक ऐसा मंच है जो ऐसे प्रसिद्ध हीरोज की सफलता के पीछे  की कहानियों से वाकिफ कराता है । उनके दयनीय संघर्ष को दर्शाता है । हीरोज इग्नोटम के संस्थापक उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले ‘शार्दुल भट्ट’, मानस दुधानी, शिवम शुक्ला और उनकी टीम है । इन्होंने इस मंच को इस मकसद से बनाया है ताकि ऐसे ही सफल व्यक्ति के संघर्ष को प्रेरणा का स्वरूप दे सकें जो वो लोग एक बुक, सांग और भी अन्य चीज़ो से करेंगे। जो जल्द ही आएगी 55 unsung heroes की स्टोरी। हीरोज इगनोतुम के साथ मीडिया पार्टनर्स के रूप में प्रिंट मीडिया में अवध रहस्य वीकली न्यूज़ पेपर और डिजिटल मीडिया में IV24 वेब और न्यूज़ पोर्टल (www.indianvoice24.com) का साथ मिला हैं।

आज एक ऐसे ही सफल के बारे मे जिक्र करेंगे, जो एक जाना-माना नाम है ‘अजितभा बोस’।

अजितभा बोस जी भारत के सर्वश्रेष्ठ लेखक मे से एक है ।उनके विस्तृत कार्य क्षेत्र के बारे मे बात की जाए तो ये एक प्रतिष्ठित और स्थायी फिल्ममेकर और ग्राफिक्स डिजाइनर है । इसके साथ ये  एक बेहतरीन प्रेरक प्रवक्ता है, जमशेदपुर के एक अच्छे पुस्तक प्रकाशक और BDL स्टुडियो के मालिक है ।

व्यक्तित्व और स्वभाव -:  अजितभा बोस जी के व्यक्तित्व की बात करे तो यह बहुत उदार किस्म के इंसान है, एक ऐसे व्यक्ति है जो जन संचार के तरफ आकृष्ट है । इन्हे आम लोगो के साथ घुल मिल कर बात करना ज्यादा पसंद है । ज्यादातर इन्हे संगीत सुनना, लिखना और आम जनता के बीच समय बिताना पसंद है । ये फोवेस मैग्जीन पढ़ा सुना करते है ।     

अजिताभ बोस जी के गुणों मे कुछ तो ऐसा खास है जो इन्हे कलाकारों के समूह में दुसरो से अलग बनाता है । जिस तरह से वो नये कलाकारों को प्रोत्साहन करते है, उन्हें अग्रसर करते हैं, उन्हे उन्नति के तरफ ले जाते है इससे साफ पता चलता है कि ये एक उदार और मददगार व्यक्ति है । बोस सर अपने प्रसंशकों का बहुत सम्मान करते है, प्रसंशक द्वारा भेजा गया फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करते है और उन्हे फॉलो बैक भी करते है । युवा कलाकारों के साथ लाईव सेशन भी करते है । इन्होंने एक ऐसे मंच का विमोचन किया है जिसमे कोई भी लेखक आसानी से प्रकाशन प्रारंभ कर सकता है ।    

अतः हम कह सकते है की बोस सर बहुत ही विनीत और उदार व्यक्ति है । ये उन सभी नये कलाकारों को  विनम्र स्नेह करते है और सभी को नई ऊंचाई तक पहुंचने मे सहायता करते है । अजितभा बोस जी के सफलता का यही राज है कि वो और उनकी टीम दूसरों की सहायता करते है ।

हाल ही में हमारी टीम हीरोज इगनोतुम ने उनसे व्यक्तिगत तौर पर मिल कर आये है और अगर सब सही रहा तो हीरोज इग्नोटम का सांग उनके साथ उनके म्यूजिक लेबल के साथ आएगा।

रूचि -:   जैसे बताया गया है कि बोस जी लेखक के साथ साथ फिल्ममेकर भी है, और इनकी रूचि संगीत मे भी काफी है । अजितभा बोस जी SRK  के बहुत बड़े प्रसंशक है, इन्होंने अपनी दो या तीन किताबों को SRK के नाम समर्पित किया है ।

कुछ महत्त्वपूर्ण तथ्य -:  अजितभा एक ऐसे व्यक्ति है जिसने ‘पॉकेट लव स्टोरी’ पुस्तक की शुरुआत की, और यह बहुत प्रभावशाली रहा जिससे लेखन की दुनिया में एक क्रांति छा गयी । यह सकारात्मक बदलाव है । एक नई किताब इन्होंने प्रकाशित की है जिसमे जमशेदपुर की एक सच्ची प्रेम कथा है ।

अतः आप सब से विनम्र आग्रह है कि आप सब इस पुस्तक को खरीदे क्योंकि एक तो इसका मुल्य बहुत कम है और दूसरा की ये किताब इतनी अच्छी है कि आप इसे बार – बार पढ़ना चाहेंगे ।

अजितभा बोस सर एक और नई पुस्तक विमोचन करने जा रहे है जो YouTubers  पर है । जिसमे पंद्रह मुख्य YouTubers की कहानी होगी ।इनके इस पुस्तक का नाम “”YouTube star India “है ।

    अतः हम इनके इस भावी पुस्तक के लिए इन्हे शुभकामना  देते है, और इनकी सफलता की कामना करते है । बोस सर की अब तक की सफलताओं के लिए बहुत बहुत बधाई देते है ।