तालाब पर अवैध निर्माण प्रकरण मे पत्रकार को धमकाने वाले दबंगों के विरुद्ध दर्ज हुई एफ.आई. आर.

● पुलिस कप्तान कौशांबी अभिनंदन के निर्देश पर सैनी थाने मे दर्ज हुई एफ.आई.आर. ।

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद के अन्तर्गत नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नंबर 2 अंबेडकर नगर मे दो करोड़ 38 लाख की लागत से निर्माणाधीन धोबीघाट तालाब के हिस्से पर मुहल्ले का ही पूर्व सभासद विमल मौर्य, प्रमोद एवं शिवशक्ति पुत्रगण विनोद कुमार अपने क्रय किए हुए मकान से जुड़े सरकारी तालाब के हिस्से मे नया कब्जा कर अवैध निर्माण करा रहे थे जिसके संबंध मे विगत 15 मई को मुहल्ले के ही पत्रकार मसुरियादीन मौर्य ने खबर सोशल मीडिया पर चलाते हुए समाचारपत्र मे प्रकाशन हेतु प्रेषित किया था। जिससे क्षुब्ध होकर उसी दिन अवैध कब्जाधारकों ने पत्रकार को फोन पर धमकाया और फिर उसी रात अपने साथियों के साथ दरवाजे पर चढ़कर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी थी। इससे पूर्व भी यही लोग अन्य मामलों मे भी सच्ची खबरें न चलाने का दबाव बनाने हेतु अपने साथियों के साथ पत्रकार को खुलेआम गाली-गलौज व अपमानित कर चुके थे । जिस पर पत्रकार ने सैनी थाने मे आरोपितों के विरुद्ध लिखित तहरीर भी दिया था । परंतु काफी दिनों से कार्यवाही न होने पर मसुरियादीन मौर्य अपने पत्रकार साथियों के साथ पुलिस अधीक्षक अभिनंदन जी से मिलकर पूरे मामले से उन्हे अवगत कराते हुए मामले मे कार्यवाही का निवेदन किया ।

एस पी कौशांबी के निर्देश पर सैनी थाने मे पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर दबंगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं मे एफ.आई.आर. दर्ज कर ली गई।

कौशांबी से क्राइम रिपोर्टर आई वी 24 न्यूज़ अनीस अहमद की रिपोर्ट