स्वामी विवेकानन्द सरस्वती की जयन्ती पर हरदोई में होगा प्रथम विवेकानन्द यूथ मैराथन का आयोजन

09 जनवरी देर शाम जिला प्रशासन की अनोखी पहल के अन्तर्गत 12 जनवरी 2020 को युवा दिवस के अवसर पर प्रथम विवेकानन्द यूथ मैराथन का आयोजन प्रातः 08:00 बजे से किया जायेगा। आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम हरदोई के प्रांगण में होगा ।

इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में प्रथम विवेकानन्द यूथ मैराथन की पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि 12 जनवरी 2020 को प्रथम विवेकानन्द यूथ मैराथन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागीगण प्रातः 06.30 बजे से 07.45 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन स्पोर्ट्स स्टेडियम में जाकर करा सकते है। इस प्रतियोगिता में 10 वर्ष की आयु से ऊपर के प्रतिभागी ही रजिस्ट्रेशन के लिए अर्ह हैं ।

प्रथम विवेकानन्द यूथ मैराथन प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को बनाया गया है। प्रतियोगिता में चार प्रायोजको की अहम भूमिका रहेगी जिसमें 10 स्क्वायर क्रिकेट एसोसिऐशन यूपी, डीसीएम श्रीराम, बालाजी हुन्डई एवं कान्सेप्ट कार्स के माध्यम से प्रतियोगिता को मूर्तरूप दिया जायेगा।

प्रथम विवेकानन्द यूथ मैराथन को चार भागों में विभाजित किया गया हैं जिसमेे 03 किलोमीटर, 05 किलोमीटर, 08 किलोमीटर एवं 21 किलोमीटर की दूरी रखी गई है। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएं एवं पुरुष व महिलाएं प्रतिभाग कर सकती है। इस प्रतियोगिता की शुरूआत स्पोर्ट्स स्टेडियम से की जायेगी तथा प्रतियोगिता का समापन बिन्दु भी स्पोर्ट्स स्टेडियम में ही रखा गया है। यह मैराथन दौड़ स्पोर्टस स्टेडियम से सीतापुर रोड पर करायी जायेगी। इस रोड पर चलने वाले यातायात को प्रातः 08.00 बजे से 10.30 बजे तक पूर्णतयः बाधित रखा जायेगा। मैराथन दौड़ में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को चार प्रकार के रंगो से वर्णित किया जायेगा जिसमें 21 किलोमीटर के प्रतिभागियो को लाल रंग, 08 किलोमीटर के प्रतिभागियो को हरा रंग, 05 किलोमीटर के प्रतिभागियों को पीला रंग तथा 03 किलोमीटर के प्रतिभागियो को नीले रंग से प्रदर्शित किया जायेगा।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रतियोगिता के स्थलीय निरीक्षण हेतु अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी नगर विजय कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक वी0के0 दुबे, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हरदोई रवी शंकर, उप क्रीड़ा अधिकारी रंजीत यादव सहित अभय शंकर गौड़ ने प्रतियोगिता के प्रारम्भ स्थल से लेकर सम्पन्न होने वाले रास्ते का स्थलीय निरीक्षण किया। प्रतियोगिता को निर्बाधरूप से आयोजित कराने के लिए जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, पूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, यातायात व्यवस्था सहित रेडक्रास सोसाइटी, स्काउट गाइड एवं अन्य सम्बन्धित विभागो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी नगर विजय राणा, जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, सहित प्रायोजक 10 स्क्वायर क्रिकेट एसोसिऐशन यूपी, डीसीएम श्रीराम, बालाजी हुन्डई एवं कान्सेप्ट कार्स के प्रतिनिधि एवं आलोक श्रीवास्तव उपस्थित रहे।