
हरदोई- पुलिस लाइन के परिवार पर परामर्श केंद्र में पांच मामले सुलट गए। पांचों दम्पति एक साथ रहने को राजी हुए तो सभी को विदाई कराई गई।
रविवार को पुलिस लाइन सभागार में परिवार परामर्श केंद्र लगाया गया। इसमें महिला थाना प्रभारी श्वेता द्विवेदी के साथ सदस्य पत्रकार संजीव श्रीवास्तव, नरेश गोयल, त्रिलोकी सिंह गौर, श्रीमती संजय सिंह, अलका गुप्ता, शोभना आदि मौजूद रहीं। इसमे महिलाओं सम्बन्धित कई मामले आये । जिनमे से 5 दम्पति एक साथ रहने को राजी हुए। इनमें सलिया जहां कंचन सरिता उर्मिला व सीमा को एक साथ रहने पर राजी होने पर पुलिस लाइन से ही विदाई दी गयी।