लखनऊ के गोमती नगर में आज शाम 5 पुरुषों और 7 महिलाओं को सेक्स रैकेट में शामिल होने के चलते गिरफ्तार किया गया है । घटना गोमतीनगर पुलिस थाने की है । ज्ञात हो कि एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर देह व्कोयापार का खेल पूरे उत्तर प्रदेश में खेला जा रहा है । एस्कॉर्ट सर्विस की आड़ में न जाने क्या – क्या हो रहा है ? यहाँ तक कि नामी गिरामी समाचार पत्रों में इस आशय के विज्ञापन भी देखने को मिल जाते हैं, जहाँ फ्रेण्डशिप के नाम पर गन्दा धन्धा किया जा रहा है । गोमतीनगर पुलिस सराहना की पात्र है क्योंकि ऐसे मामलों में बड़े स्तर पर दबाव के चलते कम ही गिरफ्तारियाँ देखने को मिलती हैं ।