सेना की जवाबी कार्रवाई में पांच आतंकवादी ढेर

नियंत्रण रेखा के पास जम्‍मू कश्‍मीर में पुंछ जिले के मेंढर सेक्‍टर में संघर्ष विराम उल्‍लंघन के लिए सेना की जवाबी कार्रवाई में आज एक मेजर सहित सात पाकिस्‍तानी सैनिक मारे गए । चार अन्‍य के भी घायल होने की खबर है ।
सुरक्षाबलों ने राज्‍य में बारामुला जिले के उड़ी सेक्‍टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए पांच आतंकवादियों को मार गिराया । इन आतंकवादियों को सेना ने घुसपैठ रोधी कार्रवाई के दौरान मारा । उडी के दुलंजा इलाके में सवेरे नियंत्रण रेखा के निकट इस क्षेत्र में घुसने के बाद जैशे मोहम्‍मद संगठन का एक सशस्‍त्र मिलिटेन्‍ट दल इस भीषण मुठभेड में मारा गया । इस मिलिटेन्‍ट दल ने जाहिर तौर पर एक फिदायीन हमले की योजना बनाई थी, जो मारे गए मिलिटेन्‍टों के कब्‍जे से बरामद किए गए हथियार, गोला बारूद और युद्ध लडने के लिए अन्‍य आवश्‍यक भण्‍डार से स्‍पष्‍ट होता है ।