कल सुबह कोच्चि शिपयार्ड रखरखाव गोदी में हुए विस्फोट में पांच लोगों की मृत्यु हो गई और सात अन्य घायल हो गए । सभी घायल कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से एक की हालत गंभीर बतायी जाती है ।
मालूम हो कि ये विस्फोट ओ.एन.जी.सी. पोत सागर भूषण के अंदर हुआ, जहां गोदी में मरम्मत का कार्य चल रहा था । मृतकों के आश्रितों को दस-दस लाख रूपए अनुग्रह राशि देने की कोच्चि शिपयार्ड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मधु एस नायर ने घोषणा की है । उन्होंने कहा कि घायलों के उपचार का खर्च कंपनी वहन करेगी । उन्होंने यह भी घोषणा की कि निदेशक, संचालन, दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए व्यापक जांच करेंगे । केन्द्रीय जहाज रानी मंत्रालय का एक प्रतिनिधि जल्द ही कोच्चि का दौरा करेगा।