● आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
जनप्रिय लोकगीत-गायिका ७२ वर्षीया समादरणीया दीदी शारदा सिन्हा जी का अभी कुछ ही समय-पूर्व शरीरान्त हुआ है। कई दशक-पूर्व लखनऊ से प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘भोजपुरी लोक’ की ओर से लखनऊ मे आयोजित राष्ट्रीय भोजपुरी-सम्मेलन मे स्मृति-शेष सम्मान्या शारदा जी से भेँट फिर हुई थी; संवाद भी हुआ था; सुखद था।
मै सम्माननीया शारदा जी को भावाञ्जलि प्रकट करता हूँ।