जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार ने ई0पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से लाभार्थियों को आधार कार्ड आथेन्टिकेशन के साथ-साथ प्राक्सी के माध्यम से खाद्यान्न वितरण तत्काल प्रारम्भ किये जाने विषयक जारी किये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जनपद के नगरीय क्षेत्र के समस्त कार्डधारकों को सूचित किया है कि ऐसे लाभार्थी जिनके राशनकार्ड में किसी भी सदस्य का आधार कार्ड दर्ज नही है उन्हे कैम्प लगाकर ई0पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण कराया जायेगा। इस प्रकार के लाभार्थियों की पहचान सुनिश्चित किये जाने हेुत उसके किसी अन्य पहचान पत्र जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता फोटो पहचान पत्र अदि की सहस्ताक्षरित छायाप्रति वितरण के समय प्राप्त की जायेगी। पहचान पत्र के अंतिक चार अंक ई0पी0ओ0एस0 मशीन में फीड किये जायेगें। जिन लाभार्थियों के राशनकार्ड में किसी भी सदस्य का आधार कार्ड दर्ज है, उन्हे आधार आथेन्टिकेशन करते हुये ही खाद्यान्न वितरण कराया जायेगा। उनके लिये अभी वैकल्पिक व्यवस्था लागू नही की है। ऐसे कार्डधारकों से कहा है कि जिस सदस्य का आधार नम्बर राशनकार्ड में दर्ज है वही उचित दर विक्रेता के यहां खाद्यान्न लेने जायें।
Related Articles
जिला कारागार साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
September 27, 2017
0
जिला अस्पताल में सूखे पड़े हैं पानी के नल
September 19, 2017
0
मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन
October 23, 2017
0