
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनपद में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के बचाव, रोकथाम एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही हेतु निम्नानुसार जोनवार स्थलों पर टीमों को नामित किया गया है। उन्होने अवगत कराया कि तहसील सदर के लिए उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता को पर्यवेक्षक अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हरदोई व खण्ड विकास अधिकारी सुरसा डा0 राम प्रकाश को जोन प्रभारी अधिकारी, प्र0निरीक्षक कोतवाली शहर शैलेन्द्र सिंह, प्र0नि0 कोतवाली देहात रंधा सिंह व प्र0नि0 सुरसा राज करन शर्मा को प्रभारी पुलिस अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 ए0के0 शाक्य व प्रभारी चिकित्साधिकारी सुरसा डा0 हेमन्त राजपूत को प्रभारी चिकित्साधिकारी टीम में नामित किया गया है।
श्री खरे ने बताया कि इसी तरह गोपामऊ में अधिशासी अधिकारी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गोपामऊ व खण्ड विकास अधिकारी संध्या रानी को जोन प्रभारी अधिकारी, प्र0नि0 टड़ियावां सुभाष चन्द को प्रभारी पुलिस अधिकारी तथा प्र0चिकित्साधिकारी डा0 मनु शर्मा को प्रभारी चिकित्साधिकारी, अधि0अधि0 पिहानी अहिबरन लाल (कार्यक्षेत्र ब्लाक हरियावां) को जोन प्रभारी अधिकारी, प्र0नि0 हरियावां को प्रभारी पुलिस अधिकारी तथा प्र0चिकित्साधिकारी हरियावां डा0 अखिलेश बाजपेई को प्रभारी चिकित्साधिकारी, बावन में खण्ड विकास अधिकारी बावन रामेन्द्र कुमार श्रीवास को जोन प्रभारी अधिकारी, प्र0निरीक्षक लोनार राजेश राय को प्रभारी पुलिस अधिकारी तथा प्र0चिकित्साधिकारी अहिरोरी डा0 प्रभाकर त्रिपाठी को प्रभारी चिकित्साधिकारी और अहिरोरी में खण्ड विकास अधिकारी अहिरोरी अमरेश सिंह चौहान को जोन प्रभारी, प्र0 निरीक्षक बघौली फूलचन्द्र सरोज को प्रभारी पुलिस अधिकारी तथा प्र0चिकित्साधिकारी डा0 मनोज कुमार को प्रभारी चिकित्साधिकारी टीम में नामित किया गया है।
उन्होने बताया कि तहसील सवायजपुर में उप जिलाधिकारी सवायजपुर मनोज कुमार सागर को पर्यवेक्षक अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पाली अवनीश कुमार व खण्ड विकास अधिकारी हरपालपुर विद्या शंकर कटियार को जोन प्रभारी अधिकारी तथा प्र0नि0 पाली धमेन्द्र प्रताप सिंह व प्र0नि0 पचदेवा अशोक यादव को प्रभारी पुलिस अधिकारी तथा प्र0 चिकित्साधिकारी भरखनी डा0 आनन्द कुमार भारती व प्र0चिकित्साधिकारी हरपालपुर डा0 राणा प्रताप को प्रभारी चिकित्साधिकारी, शाहाबाद में उप जिलाधिकारी शाहाबाद अतुल प्रकाश श्रीवास्तव को पर्यवेक्षक अधिकारी, अधि0अधि0 न0पा0 शाहाबाद विमलापति, खण्ड विकास अधिकारी टोडरपुर ऋृषि पाल सिंह व खण्ड विकास अधिकारी पिहानी को जोन प्रभारी अधिकारी, प्र0नि0 शाहाबाद महेश चन्द्र पाण्डेय, प्र0नि0 मझिला संजीव शर्मा को प्रभारी पुलिस अधिकारी, तथा प्र0चि0अ0 शाहाबाद डा0 प्रवीण दीक्षित, प्र0चि0अ0 टोडरपुर डा0 बिपिन बहादुर व प्र0चि0अ0 पिहानी जितेन्द्र श्रीवास्तव को प्रभारी चिकित्साधिकारी, सण्डीला में उप जिलाधिकारी सण्डीला मनोज कुमार श्रीवास्तव को पर्यवेक्षक अधिकारी, अधि0अधि0न0पा0 वीरेन्द्र सिंह, अधि0अधि0 भरावन सुधीर कुमार, अधि0अधि0 न0 पंचायत बेनीगंज, बीडीओ कछौना डा0 उमेश कुमार व बीडीओ बेहन्दर सुधा आर्या को जोन प्रभारी अधिकारी, प्र0नि0 सण्डीला जगदीश यादव, अतैरोली संतोष तिवारी, बेनीगंज दीपक सिंह, कछौना राय सिंह व प्र0नि0 कासिमपुर को प्रभारी पुलिस अधिकारी तथा बिलग्राम में उप जिलाधिकारी बिलग्राम कपिल देव यादव को पर्यवेक्षक अधिकारी, बीडीओ बिलग्राम विपिन कुमार चैधरी, अधि0अधि0 न0 पा0 मल्लावां मुकेश निगम, बीडीओ मल्लावां मयंक द्विवेदी, बीडीओ माधौगंज प्रमोद सिंह चन्देल, अधि0अधि0 न0पा0 माधौगंज रामप्रकाश गोपालन, बीडीओ साण्डी रोहिताश्व कुमार तथा अधि0अधिव साण्डी विन्ध्यांचल को जोन प्रभारी अधिकारी, प्र0नि0 बिलग्राम अमरजीत सिंह, मल्लावां कमलेश यादव, माधौगंज धमेन्द्र प्रताप सिंह व प्र0नि0 साण्डी को प्रभारी पुलिस अधिकारी तथा प्रभारी चि0अ0 बिलग्राम डा0 विनीत कुमार, मल्लावां डा0 अरविन्द कुमार, माधौगंज डा0 संजय कुमार तथा प्र0चि0अ0 साण्डी डा0 आशीष अग्रवाल को प्रभारी चिकित्साधिकारी टीम में नामित किया गया है।
श्री खरे ने अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को नोडल अधिकारी नामित करते हुए कहा कि संदिग्ध/संक्रमित मरीज की जांच, भर्ती एवं उपचार का दायित्व सीएमओ डा0 एस0के0 रावत, सीएमएस डा0 ए0के0 शाक्य, जिला सर्विलान्स अधिकारी डा0 धीरेन्द्र सिंह एवं डा0 सी0वी0 सिंह का रहेगा। जिलाधिकारी ने गठित टीमों को निर्देश दिये है कि वह यह सुनिश्चित करेगें कि मेडिकल स्टोरों/दुकानों द्वारा कोरोना वायरस से संबंधित दवाइयों, मास्क, सेनीटाइजर्स आदि को निर्धारित दर से अधिक पर तो विक्रय नही किया जा रहा है तथा कोरोना वायरस से संबंधित दवाइयों इत्यादि का ब्लैकमेल व होल्ड तो नहीं किया जा रही है, क्षेत्रों में अवस्थित होटलों में आने वाले पर्यटकों/प्रबन्धक से समन्वय कर संदिग्धता पाये जाने पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करेगें और क्षेत्र में हास्पिटलों का स्थलीय निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग के कन्ट्रोल रूम द्वारा निर्गत आदेशों को अक्षरशः अनुपालन कराया जाये।