सेनेटरी नैपकिन उत्पादक बिक्री बढ़ाने हेतु विभिन्न विभागों से करें सम्पर्क :- निधि गुप्ता

मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने आज संयुक्त समिति पंचायत उद्योग कन्हईपुरवा, सुरसा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने सेनेटरी नैपकिन पैड उत्पादन को देखा तथा व्यवस्थापक अमरेश पाण्डेय को निर्देश दिये कि माल की बिक्री बढ़ाये जाने हेतु विभिन्न विभागों से सम्पर्क करें।

इस अवसर पर व्यवस्थापक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में कारागार में 1600 पैकेट, आंगनबाड़ी में 175 पैकेट, कस्तूरबा विद्यालय में 2220 पैकेट सेनेटरी नैपकिन पैड की आपूर्ति की गयी है। इसके उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी ने आफसेट मशीन कक्ष, स्टोर रूम, कार्यालय कक्ष आदि का निरीक्षण किया तथा स्टोर रूम में बेतरतीव ढंग से सामान रखे होने पर निष्प्रयोज्य सामान का निस्तारण करने के निर्देश देने के साथ बन्द पड़ी आफसेट मशीन एवं प्रिटिंग मशीन को तत्काल संचालित करने के निर्देश भी व्यवस्थापक को दिये। इस अवसर पर लेखाकार राजकुमार पाल आदि उपस्थित रहें।