ओडीएफ ग्रामसभा में निकाली गई गौरव यात्रा, स्वच्छ भारत मिशन को लेकर दिया संदेश

कछौना (हरदोई): स्वस्थ शरीर, मस्तिष्क और आत्मा के लिए स्वच्छता बहुत महत्वपूर्ण है। भोजन, पानी, ऑक्सीजन तथा अन्य चीजों की तरह स्वच्छता भी हमारे अस्तित्व के लिए आवश्यक है। स्वच्छ परिवेश विकास श्रंखला की महत्वपूर्ण कड़ी है। ग्रामीणों व एच०सी०एल० फाउंडेशन के अथक प्रयास से विकास खण्ड कछौना की ग्राम सभा पुरवा खुले में शौच मुक्त हो गई। बुधवार को गांव ओडीएफ घोषित कर दिया गया। जिसके चलते नौनिहाल बच्चों व ग्रामीणों ने मिलकर गौरव यात्रा निकाली। इस रैली में लोग स्वच्छ भारत मिशन का उद्घोष  कर रहे थे।

इस अवसर पर ए०डी०ओ० पंचायत प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा, स्वच्छता सभी के लिए नितांत आवश्यक है। स्वच्छता तन-मन को उत्साह और ऊर्जा से भर देती है। एक व्यक्ति गंदगी करता है और पड़ोसी बीमार पड़ता है। इसलिए सफाई सबकी साझी जिम्मेदारी है। गांव के बेसलाइन सूची के अंतर्गत समस्त परिवारों को शौचालय उपलब्ध करा दिए गए हैं। शेष परिवारों को ओ०डी०एफ० प्लस योजना में शामिल कर लिया जायेगा। शिक्षक रितुराज ने कहा अगर हम सब अपना घर, आंगन, कार्यस्थल और आसपास का वातावरण साफ व स्वच्छ रखें और अन्य लोगों को प्रेरित करें, तो गांव, शहर, प्रदेश, देश को स्वच्छ होते देर नहीं लगेगी। ग्राम प्रधान पुत्र अवधेश गुप्ता ने कहा कि आप सभी के प्रयास से गांव को खुले में शौच मुक्त से निजात मिली। जिससे हम सबका गौरव बढ़ा है। हम हमेशा गांव के बेहतरी के लिए सदैव कार्य करता रहूंगा। सेवानिवृत्त शिक्षक बृजपाल सिंह ने कहा हमें बदलते परिवेश के साथ पुरानी परंपराओं को छोड़कर बेहतर कार्य करते हुए समाज में एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करना है। कविता के माध्यम से स्वच्छता के लिए आम जनमानस को प्रेरित किया। एच०सी०एल० फाउंडेशन के संतोष जी ने कहा गांव ओ०डी०एफ० होने से बीमारियां घटेगी और इलाज पर खर्च होने वाली की कीमती संसाधन बर्बाद होने की बजाय देश की तरक्की में इस्तेमाल होंगे। जिससे मानव के जीवन में समृद्धि आएगी।

एच०सी०एल० फाउंडेशन के दत्तात्रय गोखले ने कहा यह बहुत गर्व व खुशी का अवसर है। पहले गांव आने पर गंदगी का अंबार रहता था। मार्गों के किनारे टट्टी पड़ी रहती थी। उसकी बदबू से मन खिन्न हो जाता था। आज सड़कें साफ हैं। माहौल साफ सुथरा व स्वच्छ नजर आ रहा है। यह संदेश पूरे विकास खण्ड व जिले व प्रदेश में जा रहा है। यहां के ग्रामीण काफी अच्छे व जागरूक है। लोगों को प्रेरणा मिल रही है ।

इस अवसर पर ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाई स्कूल, संत श्री लक्ष्मण दास ज्ञानमंदिर, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, ढोल मंजीरा की गूँज गांव में फैल गई। पुरुष, महिला व बच्चों के चेहरे पर उत्साह व उल्लास का भाव था। निगरानी समिति के सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी लक्ष्मी नारायण, रोजगार सेवक अरविंद कुमार, ग्रामीण वीरेंद्र बाजपेई, आशुतोष सिंह, रवी गौतम, मनोज श्रीवास्तव, चन्दू सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य, छोटे सिंह, घनश्याम गुप्ता, आशीष सिंह, सहित सैकड़ों पुरुष, महिलाएं व बच्चों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। इस मुकाम में एच०सी०एल० फाउंडेशन के अभिषेक पांडेय, अंकुर, सौरव, अनंत, सोनू, उषा, राजस्व कर्मी अनूप शुक्ला का विशेष सहयोग रहा। इन्होंने ग्रामीणों में जागरूकता, निगरानी, नुक्कड़ नाटक आदि माध्यम से गांव वालों को प्रेरित करके गांव को खुले में शौच मुक्त कर दिया।