चुनावों में चन्दे की धांधली को रोकने के लिए आएगा चुनाव बॉण्‍ड

राजनैतिक दलों को मिलने वाले चन्दे में हो रही धांधली को रोकने के लिए चुनाव बॉण्‍ड योजना को अंतिम रूप दे दिया है । चुनाव के लिए देश में धन उपलब्‍ध कराने की व्‍यवस्‍था को पारदर्शी बनाने के लिए ये बॉण्‍ड सेप्रोनोट के रूप में एक धारक दस्‍तावेज होगा । यह ब्‍याज मुक्‍त बैंकिंग प्रपत्र होगा ।

लोकसभा में वित्‍तमंत्री अरुण जेटली ने बताया कि यह बॉण्‍ड एक हजार, दस हजार, एक लाख, दस लाख और एक करोड़ रुपये की राशि के होंगे । भारतीय स्‍टेट बैंक की चुनिंदा शाखा से इन्‍हें खरीदा जा सकेगा । खरीददारों को केवाईसी के सभी नियमों को पूरा करना होगा और भुगतान बैंक खाते से कराना होगा । इसमें भुगतान करने वाले का नाम नहीं होगा । यह बॉण्‍ड केवल 15 दिन के लिए होगा । ध्यान रहे ये बांड पंजीकृत राजनीतिक दल को दान देने के लिए ही इस्‍तेमाल किया जा सकेगा । अपने बैंक में खाते के जरिये राजनीतिक दल इसे भुना सकेंगे । केन्‍द्र सरकार के निर्देशों के अनुसार ये बॉण्‍ड जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्‍तूबर के महीने में 10-10 दिन तक खरीदे जा सकेंगे । आम चुनाव वाले वर्ष में इसकी खरीददारी के लिए सरकार 30 दिन का और समय देगी ।