कछौना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। एक 15 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म किया गया और गर्भवती होने पर दवा खिलाकर जबरन गर्भपात करा दिया गया। आरोप है कि 4 माह तक किया बलात्कार फिर मुह बंद रखने की धमकी देते हुए आरोपी ने कस्बे के एक निजी चिकित्सालय से दवा लाकर पीड़िता को खिलाते हुए गर्भपात करा दिया। हालत बिगड़ी तो जानकारी पर परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी सुशील पुत्र रामकुमार निवासी शमशेर नगर को गिरफ्तार कर गर्भ से गिरे भ्रूण का पुलिस ने पोस्ट मार्टम कराया है।
कछौना कोतवाली पर पीड़िता को लेकर आये परिजनों ने गांव के ही युवक सुशील पुत्र रामकुमार पर आरोप लगाते हुए बताया कि बीते चार माह पूर्व रात में आरोपी ने उसके घर में घुसकर उसकी नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार किया। इस घटना के बाबत मुँह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद से आरोपी पीड़िता को मुंह बंद रखने की अक्सर धमकी देता रहा। जब नाबालिग 4 माह के गर्भ से हुई तो आरोपो ने कस्बे के एक चिकित्सक के यहाँ से दवा लाकर जबरन पीड़िता को खिला दिया। इससे उसका गर्भपात हो गया। गर्भपात होने के बाद जब पीड़िता की हालत बिगड़ी तो परिजनों को पूरी सच्चाई पता चली। इस पर परिजन पीड़िता को लेकर स्थानीय कोतवाली पर आये। यहाँ पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। वही भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार करते हुए जेल भेज है।