कौशाम्बी में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव पार्टी से छः साल के लिए निष्कासित

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में चुनावी रंजिश में युवती से मारपीट व छेड़खानी के मामले में आखिर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव को समाजवादी पार्टी से छः साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है । छेड़छाड़ व युवती को मारने पीटने के आरोपी अशोक यादव की पीड़ित पक्ष द्वारा पिपरी थाने में शिकायत भी की गयी है । सपा द्वारा छः साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने की सजा के बाद देखने वाली बात यह होगी कि क्या पुलिस की ओर से भी कोई ठोस कार्रवायी की जाएगी ? अपराधियों के रसूख को देखते हुए आम जनमानस कड़ी कार्रवायी की उम्मीद छोड़ चुका है ।