पूर्व विधायक सहित दो ने दिया बसपा से इस्तीफ़ा

राज चौहान (हरदोई)-


हरदोई जिले में राजनीतिक भगदड़ थमने का नाम ही नहीं ले रही है । ऐसा लगने लगा है किदेश और प्रदेश की तरह जिले में भी विपक्षियों की बत्ती गुल हो जाएगी । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व विधायक वीरेंद्र वर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है । इसके अलावा बसपा से ही हरदोई सदर के पूर्व में प्रत्याशी रहे धर्मवीर सिंह पन्ने ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है । इन नेताओं ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर अवैध धन उगाही करने का आरोप लगाया है । पार्टी के पूर्व महासचिव और कैबिनेट मन्त्री रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी के मायावती पर धन वसूली का आरोप लगाने के बाद यह सिलसिला फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है ।