छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों को अग्रसारित करायें : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने बताया है कि जिला स्तर पर छात्रवृत्ति की बेबसाइट पर शिक्षण संस्थान के अनुसार स्थिति प्रदर्शित होने के फलस्वरूप शीघ्रातिशीघ्र समस्त संबन्धित शिक्षण संस्थानों से छात्र/छात्राओं के आनलाइन आवेदन अग्रसारित कराने की प्रक्रिया संपन्न करायी जानी है जिससे राज्य एन0आई0सी अपने स्तर से अग्रेतर कार्यवाही कर सके एवं भविष्य में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो सके। उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा है कि छात्रवृत्ति की बेबसाइट सुचारू रूप से चलने के फलस्वरूप अपने स्तर से संबन्धित शिक्षण संस्थाओं से आनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों को प्राप्त एवं अग्रसारित करायें।