तीन दिन पूर्व हुई हत्या में चार आरोपी गिरफ्तार, तमंचा कारतूस लाठी बरामद

घायल रामशरण शुक्ला की तहरीर पर आठ लोगों के विरुद्ध बलवा हत्या सहित अन्य धाराओं में दर्ज हुआ था मामला 

  • बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम तौकलपुर में जमीनी विवाद में हुई थी युवक की हत्या

तीन दिन पूर्व सोमवार की शाम बेहटागोकुल के ग्राम तौकलपुर में अपने घर के सामने भट्टे से लायी गई ईंट को लगाने में विवाद शुरू हो गया था । जिसमें पहले  मारपीट हुई और फिर फायरिंग शुरू हो गई । घटना में एक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गयी थी  जबकि उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया था । पुलिस ने घायल रामशरण शुक्ला की तहरीर पर आठ लोगों के विरुद्ध बलवा, हत्या  सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था । जिसके चलते पुलिस ने गुरुवार को आलाकत्ल समेत मुख्य आरोपी व चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

                सोमवार की शाम लगभग 5 बजे तौकलपुर निवासी रामशरण शुक्ला अपना मकान बनवाने के लिए भट्टे से एक ट्राली ईंट लेकर आये और अपने घर के सामने उसे उतरवाने लगे । इसी बीच उसके परिवार के ही भूरा, श्रीचंद, गुड्डू, मन्नी पुत्रगण रामासरे शुक्ला व आलोक, रीमा, रीना, मुनक्की भी आ गए और कहने लगे कि यह जमीन मेरी है । यहां पर ईंट नही उतरेगी । यह सुनकर रामशरण शुक्ला का पुत्र सोनू (35) भी वहीं आ गया और ईंट उतरवाने लगा । तभी भूरा ने लाठी से रामशरण पर हमला कर घायल कर दिया । यह देख सोनू भी लाठी लेने के लिए अपने घर मे घुस गया । सोनू जब बाहर निकला तो भूरा ने उसे  तमंचे से गोली मार दी । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी और आरोपी फरार हो गए । आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई जिसमें थानाध्यक्ष अमर पाल शर्मा, उपनिरीक्षक शांति शरण यादव, रमेश कुमार यादव, कांस्टेबल अशोक उपाध्यक्ष, वीरेंद्र कुमार ने गुरुवार को खेरिया रेलवे स्टेशन से चार आरोपियों को घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर लिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि मुख्य आरोपी भूरा व श्रीचंद, गुड्डू, आलोक को हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस, लाठी-डंडे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।