वाहन चेकिंग के दौरान कासिमपुर पुलिस द्वारा चोरी की दस बाइकों के साथ चार आटोलिफ्टर गिरफ्तार

          हरदोई- कासिमपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हांथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर चोरी की 2 बाइक के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया।दोनों की निशादेही पर एक नहर कोठी के खंडहर से दो अन्य चोरों को 8 चोरी की बाइकों के साथ गिरफ्तार किया गया।चोरी की यह 10 बाइकें हरदोई के साथ अन्य जनपदों से चोरी करके लाई गई थी और बेंची जानी थी।एसपी आलोक प्रियदर्शी ने खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कार देने की बात कही है।
            जिले में हो रही बाइक चोरी के खुलासे को लेकर एसपी आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन और एएसपी ज्ञानंजय सिंह के साथ सीओ संडीला नागेश मिश्र के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कासिमपुर को लगाया गया था।कासिमपुर पुलिस की टीम को तब सफलता हांथ लगी जब वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइकों को बिना कागज के पकड़ा गया।दोनों बाइक सवारों ने बताया कि वह वाहन चोरी के है और उनके बताए गए पते जरहा गांव की नहर कोठी के खंडहर से पुलिस को दो लोगों के कब्जे से 8 बाइकें और बरामद हो गयी।
            मामले का खुलासा करते हुए एएसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए आटोलिफ्टर शातिर है और जिले के साथ साथ अन्य जिलों से भी बाइकों को चुराकर उनकी नम्बर प्लेट बदलकर ग्राहक ढूंढकर बेंच देते थे।यह सभी बाइकें भी बेचने के लिए एकत्र की गई थी।एसपी ने बताया कि पकड़े गए चोरों ने अपने नाम सद्दाम पुत्र नौशाद निवासी करौंदी खेड़ा थाना कछौना,सहाबुद्दीन पुत्र हाफिज अली निवासी ढिकुन्नी थाना अतरौली,आरिफ पुत्र मजीद निवासी अटामऊ संडीला व सलमान पुत्र हनीफ निवासी किल्ला मलिहाबाद लखनऊ बताए।एसपी ने बताया कि सभी को जेल भेजा जा रहा है।