उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विधान परिषद के चुनाव में निर्विरोध चुन लिये गये हैं । उपमुख्यमंत्री डॉ० दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य और परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं । आज नाम वापसी की अंतिम तिथि थी । योगी, शर्मा, मौर्य और सिंह अकेले प्रत्याशी के रूप में मैदान में थे । इस तरह चारों को विजयी घोषित कर दिया गया । इसी के साथ ही आज चुनाव अधिकारी ने सभी निर्वाचित उम्मीदवारों को चुनाव के प्रमाण-पत्र दे दिए । मु्ख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ लगातार तीसरे ऐसे मुख्यमन्त्री बन गये हैं जो उच्च सदन से विधान भवन पहुँचे हैं । इससे पहले अखिलेश यादव तथा उसके पूर्व मायावती भी विधान परिषद की सदस्य बनकर ही मुख्यमन्त्री बनी थीं ।