हरदोई– पचदेवरा थाना क्षेत्रांतर्गत मैकेपुर गांव में सड़क किनारे बने पानी से भरे गड्ढे में डूबकर चार बच्चों की मौत हो गई है। मासूमों की मौत से परिजनों और इलाके में कोहराम मच गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ समेत पुलिस मौके पर पहुंच गई।
बता दें कि यह घटना हरदोई जिले में पचदेवरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मैकेपुर गांव की है। जहां पर सड़क किनारे किसी काम के लिए एक गड्डा खोदा गया था। लगातार हो रही बारिश की वजह से इस गड्डे में पानी भर गया। इसी मैं डूबकर चार मासूम बच्चों की मौत हो गई। दरअसल, मैकेपुर निवासी शब्बीर अली का पुत्र अजमत (11 वर्ष) और सद्दाम (14 वर्ष) गांव के ही शौकीन अली की पुत्री खुशनुमा (12 वर्ष) और पुत्र मुस्तकीम (10 वर्ष) सड़क किनारे खेल रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे गड्ढे में भरे पानी में गिर गए। चारों की डूबकर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
हरदोई में हुई 4 बच्चों की डूबने से मौत की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। सीएम ने मृतक बच्चों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसी के साथ ही सीएम ने अनुमन्य सहायता राशि देने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। इसी बीच जिलाधिकारी ने सरकार की तरफ से 4.0 लाख रुपये प्रति मृतक परिवार को सहायता राशि दिये जाने की संस्तुति की तथा पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिए जाने निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम तथा तहसीलदार एवं सीओ शाहाबाद ने जिलाधिकारी के निर्देश पर पीड़ित परिवार को राशन दिलवाया गया। अंत्योदय कार्ड बनवाये जाने हेतु ग्राम विकास अधिकारी द्वारा प्रस्ताव भी तत्काल कराया गया। पीड़ितों को सरकार की ओर से 4 लाख प्रति मृतक व्यक्ति के आधार पर सहायता राशि दिए जाने की संस्तुति की गई तथा पीड़ित परिवार को यथा संभव अन्य सरकारी सहायता नियमानुसार दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।