जिले में बुखार से 24 घंटे में फिर चार ने तोड़ा दम, दस नए रोगी जिला अस्पताल में भर्ती

48 घण्टे में मरने वालों की संख्या पहुंची 8, बुखार से मरीजों की मौत का सिलसिला लगातार जारी

            हरदोई- चार विकास खंड सण्डीला हरियाँवा टड़ियावां बेहन्दर के दर्जनों गांव वायरल बुखार की चपेट में है।यहां बीते 24 घंटों में 4 लोगों की मौत हुई है जबकि दर्जनों लोग बुखार से ग्रसित है।सीएमओ का मानना है कि जिले में करीब 22 मौतें हुई है जिनमे लगभग 12 लोगों की बुखार से मौत की बात सामने आई है जबकि मलेरिया का कहर अधिक है और स्वास्थ्य विभाग लगातार टीमें बनाकर जांच दवाओं का वितरण कर रहा है।वहीं जिला अस्पताल में ही करीब दस नए रोगियों की भर्ती हुई है जिन्हें काफी समय से बुखार आ रहा है।
        जिले में इस समय वायरल बुखार ने अपने पांव पसार रखे है जिसके चलते दर्जनों गांव बुखार की चपेट में है।यहां टड़ियावां सण्डीला बेनीगंज में बीते चौबीस घंटे में चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दर्जनों गांव में वायरल और मलेरिया के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।ग्रामीण गांव में बुखार फैलने का कारण गांवों में गंदगी को मान रहे है जिससे मच्छर आदि पनप रहे है।
         गांव में मौत की ख़बर के बाद स्वास्थ महकमा गांव में टीम भेजकर मरीजों का परीक्षण कराने का दावा कर रहा है। मगर ग्रामीणों का कहना है कि डाक्टरों की टीम गांव खानापूर्ति कर चली गई है। बुखार की चपेट में आने पर ग्रामीण गांव में स्थित झोलाछाप डॉक्टर के पास जाते हैं।सीएमओ एसके रावत का कहना है कि जिन गांव में बुख़ार फैला हुआ है डाक्टरों की टीम गांव जाकर लोगों का परीक्षण कर मरीज़ों को दवाएं उपलब्ध कराई है।
          वहीं जिला अस्पताल के साथ ग्रामीण क्षेत्रों की सीएचसी पीएचसी पर भी मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है। बात की जाए तो नए रोगियों की संख्या भी बढ़ी है।जिला अस्पताल में काजल शुक्ला 9 पुत्री शेरू निवासी शुक्ला लखमापुर पाली,नीशू देवी 1 पुत्री वीरेश कुमार नोवासी ऊमरसेड़ा हरियाँवा नेहा 6 पुत्री हीरालाल निवासी भसेन बेनीगंज सनी 14 पुत्र कमलेश बक्सापुर बेनीगंज नेहा 6 पुत्री हीरालाल भसेन बरौली व वंदना पुत्री राम किशुन गांव मझरेता कोतवाली शहर 10 दिन से बुखार से पीड़ित है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सीएमओ इसके रावत का कहना है कि प्रभावित गांव में टीमें भेजकर इलाज आदि मुहैया करा रहे है।