वाहन चेकिंग के दौरान साढ़े पाँच किग्रा गांजा समेत चार तस्कर गिरिफ़्तार

कछौना, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कछौना पुलिस ने 5 किलो 550ग्राम गांजे के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत करवाई की गई।

बतातें चलें गुरुवार को कछौना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। वाहन चेकिंग के दौरान 5 किलो 550 ग्राम गांजा जब्त कर चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। चारों आरोपी एक गिरोह के लोग दो बाइकों से गांजा की तस्करी करते थे।

मामले का खुलासा करते हुए सीओ बघौली ने बताया कि कछौना पुलिस गुरुवार को डबल नहर पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान दो बाइकों से चार युवक आते दिखे। पुलिस ने जब इनको रोका तलाशी के दौरान इनके पास से गांजा और एक डिस्कवर व एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की। पूछताछ में चारों ने अपना नाम रामवीर यादव पुत्र धर्मजीत निवासी चौधरीया पुर थाना हरपालपुर व दूसरा अमन कुमार पुत्र नत्थू लाल, तीसरे ने वीरेंद्र कुमार पुत्र रमेश चंद्र व चौथे ने अंकित अग्निहोत्री पुत्र रमेश चंद्र अग्निहोत्री निवासी मिरगावा थाना हरपालपुर बताया। पकड़े गए चारों शातिर गांजा कारोबारी हैं और बाइक से ही घूम-घूम कर गांजा सप्लाई करते थे।

  इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में यसआई पुष्कर वर्मा, हेड कांस्टेबल रामबदन यादव, कांस्टेबल हर्शेन्द्र बहादुर, कांस्टेबल रोहित कुमार, व सीओ बघौली क्राइम टीम से हेड कांस्टेबल होरीलाल, हेड कांस्टेबल राजेंद्र यादव , हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश, हेड कांस्टेबल अभिमन्यु, कांस्टेबल सम्राट मौजूद रहें।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता