हरदोई– जिले में लगातार 3 दिनों से हो रही बरसात से कच्चे-पक्के घरों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। सांडी और पाली थाना क्षेत्र में दीवार और घर गिरने से चार महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिये सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पिछले तीन दिनों से शुरू हुआ बारिश का कहर लगातार जारी है बुधवार की रात 8 बजे से गुरुवार की सुबह तक 64.2 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है। ऐसे में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दीवार गिरने से चार महिलाओं की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। वहीं बारिश के चलते जिला अधिकारी ने कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों को बंद करने के आदेश दे दिए हैं। इस दौरान तहसील सवाजपुर के ग्राम अमिरता में दीवार गिरने से 55 वर्षीय उषा और 13 वर्षीय दामिनी की मौत हो गई, जबकि पुष्पा को
उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। दूसरी घटना थाना सांडी क्षेत्र के अंतर्गत मालवा अखबेलपुर में दीवार गिरने से शैलजा की मौत हो गई। जबकि उसके पिता व भाई सहित एक अन्य लोग घायल हो गए थाना पाली क्षेत्र के अंतर्गत बाबरपुर निवासी माया देवी की भी दीवार गिरने से मृत्यु हो गई है।
बताते चलें कि मंगलवार को जिले में बरसात शुरू हुई थी तब से लगातार बरसात का कहर जारी है पिछले 45 घंटे में डेढ़ सौ मिली मीटर से अधिक की वर्षा रिकॉर्ड की जा चुकी है। वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह का कहना है कि अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार महिलाओं की मौत हो गई है और चार लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है।