बिलग्राम भाजपा नगर इकाई की ओर से निशुल्क रक्त परीक्षण शिविर आयोजित

राज चौहान (हरदोई)-


पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में नगर बीजेपी इकाई द्वारा स्थानीय सीएचसी में एक निशुल्क रक्त परीक्षण शिविर लगाया गया। इस शिविर में लगभग सौ लोगों का के रक्त का परीक्षण कर उनको ब्लड ग्रुप का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ताकि भविष्य में किसी भी आपात स्थिति में वह काम आ सके ।

नगर अध्यक्ष मंगतराम ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 6 अगस्त को रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा जिसमें इच्छुक व्यक्ति स्वेच्छा से रक्तदान कर सकते हैं। इस मौके पर बीजेपी नेता डाक्टर वीरेंद्र कुशवाहा, नीरज गुप्ता, राजकुमार कुशवाहा, अनिल राठौर, लैब टेक्नीशियन शिवलेश वाजपेई मौजूद रहे।