एसएपीटी इंडिया व दिव्य ज्योति संस्था ने निश्शुल्क फिजियोथेरेपी परामर्श कैंप किया आयोजित

देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के निरंजनपुर में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (डीजेजेएस) एवं स्टूडेंट असोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी (एसएपीटी इंडिया) के संयुक्त तत्त्वावधान में विशाल निश्शुल्क फिजीयोथेरेपी परामर्श कैंप आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगो को भारत के प्रमुख प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान पीजीआई चंडीगढ के सुयोग्य कुशल डॉक्टरो द्वारा निस्वार्थ भाव से निशुल्क उपचार किया गया।

पीजीआई चंडीगढ के सुपरिटेंडेंट फिजीयोथेरेपीसट डा0 बिबेक अध्या ने दीप प्रज्वलित कर व रिबन काटकर कैंप का उद्घाटन किया व सभी को फिजीयोथेरेपी का महत्व समझाया व सभी को इसके लाभ से अवगत करवाया व संस्थान के इस दैवीय कार्य की प्रशंसा की। संस्थान की देहरादून की कॉर्डिनेटर साध्वी सुश्री अरुणिमा भारती जी ने सभी महानुभावों का स्वागत किया व सभी को संस्थान के विभिन्न सामाजिक कार्यो व आध्यात्मिक ज्ञान विज्ञान और दर्शन की भूमिका से अवगत कराया। इस मौके पर एसएपीटी इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिरुद्ध उनियाल जी ने सभी का इस दैवीय कार्य में योगदान के लिए हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया।