रिपोर्ट-पी०डी०गुप्ता
कछौना(हरदोई): पॉवर कॉर्पोरेशन अपने निम्न वर्ग के उपभोक्ताओं की संख्या ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के उद्देश्य से कछौना पतसेनी नगर पंचायत भवन में विद्युत कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक घर में विद्युत पहुंचे और गरीब से गरीब व्यक्ति आसानी से विद्युत कनेक्शन करा सके। इसके लिए सरकार ने गरीब परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन देने की योजना शुरू की।
इस अवसर पर नगर पंचायत कछौना पतसेनी के सभासद इरफान, धर्मेन्द्र सिंह, राजकुमार, विकास विश्वकर्मा, उमा सोनी, विनीत लाला व भाजपा पदाधिकारियों में मंडल अध्यक्ष बृह्म कुमार सिंह, नवीन पटेल, अनूप दीक्षित, धर्मेन्द्र सिंह आदि ने गरीब घरों के लोगों को कैम्प में लाकर निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिलाने में अथक प्रयास किया। क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने लाभार्थी मो०इसरार, नूर बानो, मंजू देवी, छोटे, माधुरी, मुंशीलाल, मुन्नूलाल, चेतराम, सुलेखा, राजेश्वरी, अब्दुल वहीद को अपने हाथ से विद्युत कनेक्शन प्रमाण पत्र बांटे जिससे इन लोगों के चेहरे पर इतने दिनों बाद घर के बिजली होने की खुशी दौड़ गई। इस कैम्प में काफी भीड़ थी।
बड़ी विडम्बना है कि आजादी के सत्तर वर्ष बीत जाने के बाद भी नगर पंचायत में विद्युत आपूर्ति होने के बाद भी गरीबी के चलते आमजनमानस के घरों में विद्युत कनेक्शन नही थे। वर्तमान सरकार ने इस समस्या को ध्यानगत रखते हुए यह निःशुल्क योजना शुरू कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का कार्य किया। ग्रामसभा सुजानपुर के ग्रामीण इरफान, सुहैल आदि ने विधायक को अपने ग्राम में विद्युत आपूर्ति शीघ्र चालू कराने का अनुरोध किया जिस पर विधायक ने अधीक्षण अभियंता को तत्काल विद्युत आपूर्ति शुरू करने का कड़ा निर्देश दिया।
जय हिन्द जय भारत मंच ने कछौना नगर व आसपास ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत समस्याओं को लेकर सात सूत्रीय ज्ञापन दिया जिसमें मुख्य समस्यायें नगर में जर्जर तार, जर्जर लोहे के खम्भे, विद्युत आपूर्ति रोस्टर के अनुसार, विद्युत बिल सम्बन्धी दिक्कतों, मीटर रीडिंग कर्मचारी द्वारा नियमित रूप से कराने, खुले में रखे विद्युत ट्रांसफार्मर को जाली से कवर्ड करने व दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत चयनित ग्रामों में ठेकेदारों द्वारा लापरवाही एवं अवैध वसूली का मुद्दा उठाया।
इस अवसर पर नगर प्रमुख पति विकास विश्वकर्मा, अधीक्षण अभियंता विपिन जैन, एसडीओ पंकज भारती सहित समस्त विद्युतकर्मी व कछौना के गणमान्य नागरिक पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक अग्रवाल, ग्राम प्रधान सत्यपाल सिंह, पूर्व प्रधान अवधेश रावत, प्रधानपति शैलेन्द्र कुमार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिवम मिश्रा, भाजपा नेता शिवाली सिंह, पूर्व जिला महामंत्री डॉ०सुशील गुप्ता, रामेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य रामशंकर शुक्ल सहित सैकड़ों आमजनमानस ने मौजूद होकर कैम्प का भरपूर लाभ उठाया।