विधायक की मौजूदगी में होंगे मुफ़्त विद्युत कनेक्शन

रिपोर्ट- पी०डी०गुप्ता


कछौना(हरदोई): दिनांक 23.07.2017 दिन रविवार को कछौना नगर व आसपास ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे लोग जो बी.पी.एल. कार्डधारक हैं और बिना बिजली के रह रहे हैं, ऐसे सभी लोगों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली विभाग की तरफ से मुफ्त कनेक्शन दिए जाएंगे। साथ ही एपीएल कार्ड धारकों को किश्तों पर विद्युत कनेक्शन देने का प्रावधान है। विधायक रामपाल जी की उपस्थिति में इस कैम्प का आयोजन होगा, साथ ही वे उपभोक्ताओं की विद्युत समस्याओं को भी सुनेंगें।

कनेक्शन लेने के लिए जो प्रपत्र जरूरी है वह साथ लाना आवश्यक है–

1) घर के सामने खड़े होकर कनेक्शन लेने वाले व्यक्ति की फ़ोटो।
2)पासपोर्ट साइज फ़ोटो
3)आधार कार्ड की फोटोकॉपी/ आई कार्ड की फोटोकॉपी
4) भू स्वामित्व से संभंधित प्रमाण-पत्र जैसे कि रजिस्ट्री, कब्जा आवंटन प्रमाण-पत्र, पुरानी बस्तियो में सभासद या ग्राम प्रधान द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण-पत्र।
5) बी.पी.एल./एपीएल कार्ड की छायाप्रति व मूल रूप में बी.पी.एल./एपीएल कार्ड भी लेकर आयें।

यह ध्यान रखा जाए कि कोई भी व्यक्ति धोखे से पूर्व में विद्युत बकाये पर कनेक्शन न ले, यदि इस तरह का कोई प्रकरण पाया जाता है तो सरकार के आदेशानुसार पुराना पूरा बकाया नए कनेक्शन पर चार्ज कर दिया जाएगा और कनेक्शन काट दिया जाएगा साथ ही सरकारी विभाग से धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज होगा और आर०सी० जारी कर दी जाएगी व तहसील से वसूली भी की जाएगी।

ऐसे सभी लोग समस्त कागजात(आवेदन पत्र के साथ) पूरे करके दिनांक 23/7/2017 दिन रविवार को कार्यालय नगर पंचायत कछौना पतसेनी में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच पहुंचकर अपना कनेक्शन करा लें। कनेक्शन के प्रपत्र जमा करने उपरांत पावती अवश्य प्राप्त कर लें। इस विद्युत कैम्प में वर्तमान विधायक रामपाल वर्मा जी, उपखण्ड अधिकारी विद्युत पंकज भारती, अवर अभियंता राजेश गौतम के अलावा कछौना विद्युत उपकेंद्र के अन्य कर्मचारी रहेंगे मौजूद।

नोट: आवेदन पत्र में मोबाइल नंबर जरूर अंकित करें,
प्रपत्र जमा करने उपरांत विभाग के कर्मचारी सभी घरों में जाकर मीटर लगाकर कनेक्शन ऊर्जीकृत करेंगे।