राज चौहान (हरदोई)-
मुख्यमन्त्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में एक खास बात हुई है, जिसमें मुख्यमन्त्री महोदय ने घोषणा की है कि रक्षाबंधन के अवसर पर 6 अगस्त रात 12 बजे से 7 अगस्त रात 12 बजे तक परिवहन निगम की सभी बसों में बहनों की यात्रा नि:शुल्क होगी । मालूम हो कि रक्षाबन्धन हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण और सामाजिक सौहार्द को दर्शाता त्यौहार है । इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बाँधकर उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं । भारत में इस त्यौहार की चतुर्दिश एकरूपता देखते ही बनती है । बहनों से बातचीत में उन्होंने निःशुल्क यात्रा की पेशकश को मुख्यमन्त्री महोदय का रक्षाबन्धन के अवसर पर बहनों का यह अतुलनीय उपहार बताया है ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने गुरुवार को एक अहम घोषणा की कि रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को रोडवेज की साढ़े 12 हजार बसों में यात्रा करने की मुफ्त सुविधा मिलेगी। महिलाओं को यह सुविधा 6 अगस्त की रात बजे से मिलनी शुरू होगी जो 7 अगस्त की रात 12 बजे तक मिलेगी। मुख्यमंत्री के इस फैसले से प्रदेश की आठ लाख महिलाओं को राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर परिवहन निगम और परिवहन विभाग की कई सेवाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर रहे थे। मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर परिवहन विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने `एएनएस ` को बताया कि औसतन 15 लाख यात्री रोडवेज की बसों में यात्रा करते हैं। आमदिनों में इनमें से एक तिहाई 5 लाख महिलाएं यात्रा करती हैं। चूंकि रक्षाबंधन का मौका है, ऐसे में करीब आठ लाख महिलाओं के रोडवेज की बसों में सफर का अनुमान लगाया गया है। इससे बसों के लोड फैक्टर में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि यह सुविधा दिए जाने से महिलाओं द्वारा बड़ी तादाद में रोडवेज बसों में सफर करने की उम्मीद है। ऐसी स्थिति में परिवहन निगम अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी। इनमें महिलाओं के लिए स्पेशल बसों को चलाने की योजना तैयार की जा रही है। लखनऊ की सिटी बसों में बहने करेंगी मुफ्त यात्रामुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक ए.रहमान ने भी रक्षाबंधन के मौके पर लखनऊg की 220 सिटी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा देने की जानकारी दी है।