सरोज इंस्टिट्यूट में आयोजित हुई फ्रेशर्स पार्टी

सरोज इंस्टिट्यूट में नए छात्रों के स्वागत और सीनियर स्टूडेंट्स से परिचय कराने के उद्देश्य से फ्रेशर्स पार्टी “रूबरू 2k19” का आयोजन किया गया। पार्टी में नए छात्र-छात्राओं में रैंप वॉक, टैलेंट राउंड और प्रश्नोत्तरी राउंड के माध्यम से मिस्टर और मिस फ्रेशर का चयन किया गया। सीनियर छात्र-छात्राओं ने भी अपने जूनियर्स का स्वागत गर्मजोशी से किया और कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

फ्रेशर्स पार्टी में इंजीनियरिंग के छात्र दिव्यांशु को मिस्टर फ्रेशर और फार्मेसी की छात्रा पलक को मिस फ्रेशर्स चुना गया। फ्रेशर्स पार्टी में सरोज एजुकेशनल ग्रुप के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) एम.ए. खान ने नए छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन कर उन्हें सरोज एजुकेशनल ग्रुप के अंतर्गत संचालित होने वाले सभी कोर्सेज और संस्थानों से परिचित कराया और संस्थान की इस विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी का भी एहसास कराया। पार्टी में डॉ. प्रार्थना शाही (निदेशक, एमबीए), सुनील यादव (कार्यकारी निदेशक, एसआईएमटी), डॉ. सीएलपी गुप्ता (विभागाध्यक्ष, सीएसई), रोहित सिंह (प्रधानाचार्य, डिप्लोमा इंजीनियरिंग), नीलकंठ मणि पुजारी (विभागाध्यक्ष, फार्मेसी) व समीर बाजपेई (विभागाध्यक्ष, ईएन) के साथ अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। पार्टी का जोरदार संचालन फार्मेसी द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रज्ञा और खुशी में किया।