बांकेबिहारी कॉलेज ऑफ लॉ उझानी में नवागन्तुक एलएलबी छात्र-छात्राओं के लिए सीनियर्स ने फ्रेशर पार्टी का किया आयोजन

कार्यक्रम का शुभारंभ बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से आये प्रो. डॉ. आदेश मौर्य, चेयरपर्सन के पति समाजसेवी अम्बरीष गोयल, जिला बार एसोसिएशन बदायूँ के पूर्व महासचिव पवन गुप्ता एडवोकेट, बांकेबिहारी संस्था सहप्रबन्धक कपिल गोयल, निदेशक डॉ वी के शर्मा, विधि विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण प्रकाश ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई । तत्पश्चात स्वागत गीत व राष्ट्रगान का गायन किया गया । एलएलबी के तृतीय व पंचम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने गायन, नृत्य आदि अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनोहर छठा बिखेरी।कार्यक्रम के दौरान नवांगतुक छात्र-छात्राओं ने मॉडलिंग, रैम्पवॉक व साक्षात्कार आदि के माध्यम से प्रतिभा प्रदर्शन किया । रश्मि सिंह को मिस फ्रेशर और साहिल को मिस्टर फ्रेशर का ताज दिया गया।

संचालन एलएलबी थर्ड सेमेस्टर के दीपक पाराशर व सिदरा मालिक ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विधि प्रवक्ता विक्रम सक्सेना के साथ साथ सीनियर्स छात्र रातिका अग्रवाल, मुसर्रत, सुमायला श्रीवास्तव, जीत ठाकुर, सुबोई आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि पवन गुप्ता एडवोकेट पूर्व महासचिव, बीटीसी विभागाध्यक्ष नवीन कुमार व डॉ पंकज नागेंद्र ने सीनिर्स व जूनियर्स छात्रों का उत्साहवर्धन किया ।

कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में प्राचार्य डॉ अरुण प्रकाश सिंह, विधि प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार, सुषमा सागर, विक्रम सक्सेना व अरविंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि प्रो आदेश मौर्य व विशिष्ट अतिथिगण प्रबन्धक कपिल गोयल, समाज सेवी अम्बरीष गोयल, पूर्व महासचिव जिला बार एसोसिएशन पवन गुप्ता एडवोकेट को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए प्राचार्य डॉ अरुण प्रकाश सिंह ने कहा कि निरंतर अनुशासन में रहकर अपनी प्रतिभा का विकास करना एवं विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को निखारना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में डॉ शरला शर्मा, डॉ नीरज रस्तोगी, डॉ शरद अरोरा, आशीष शर्मा, रुचि गुप्ता, रूपम रिजौरिया, सिम्मी, सारिका, राहुल आदि प्रवक्तागण व केशव चौहान, विभू रस्तोगी, राजेश, पवन, आकाश, निज़्मी, भावना, सचिन, राहुल, गोपाल, मुनीश, रोहताश, अंकित आदि छात्र उपस्थित रहे।