कछौना (हरदोई): मंगलवार को तहसील संडीला में जिलाधिकारी हरदोई पुलकित खरे की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें कुल 264 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से मात्र 13 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। लंबी कतारें व शिकायतों के अंबार के चलते सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष नहीं रख सकें। इस समाधान दिवस में आला अधिकारी अपने मोबाइल में व्यस्त दिखे।
समाधान दिवस में ग्रामीण शेर मोहम्मद निवासी हथौडा ने कब्रिस्तान पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत की, ग्रामीण सुभाष चंद्र कनौजिया निवासी बालामऊ ने ग्रामसभा में चकमार्गों पर अवैध कब्जे की शिकायत की तथा ग्रामीण संदीप कुमार निवासी बहोती कला ने बताया कि उसका घर भारी बरसात के चलते गिर गया है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य पति अंकित कुमार वर्मा ने ग्राम पंचायत महरी के ग्राम सेमरा कलां में संपर्क मार्ग, शौचालय निर्माण, इण्डिया मार्का नल व सामुदायिक केंद्र (बारात घर) आदि जनसमस्याओं के विषय में पत्र दिया। ग्रामसभा लोन्हारा के मजरा पकरिया ऊसर के ग्रामीण टीकाराम ने गांव में कार्यदाई संस्था द्वारा विद्युतीकरण कराये जाने में काफी भ्रष्टाचार व अनियमिताओं की शिकायत की, जिससे ग्रामीणों को सुचारु रुप से विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। वहीं उपभोक्ताओं को निःशुल्क मिलने वाली सामग्री भी पूर्ण नहीं दी गई है। कछौना की ग्रामसभा कामीपुर के रामपाल ने ट्राई साइकिल की मांग की व कहा कि विकलांगता के कारण उनको आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। समसपुर निवासी विजय कुमार सिंह ने संपर्क मार्ग व बाजार की जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत की। मतुआ निवासी रमाकांत ने बताया कि वह गंभीर बीमारी (कैंसर) से पीड़ित है व उसका मकान जो कच्चा बना था, वह अब बरसात के चलते गिर गया है। सुविधा शुल्क न दे पाने के कारण उसे प्रधानमंत्री आवास योजना में भी शामिल नहीं किया गया है। कलौली निवासी छोटेलाल दिव्यांग ने बताया कि उसके गांव के दर्जनों लोगों ने खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत छः माह पूर्व में आवेदन पत्र जमा किए थे। परंतु सुविधा शुल्क न दे पाने के कारण उसकी फीडिंग नहीं की गई है। जिससे दर्जनों ग्रामीणों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामसभा त्यौरी मतुआ के ग्राम जसवंतपुर के ग्रामीण मुमताज, माधवराम व संतराम ने बताया कि उसके गांव का ट्रांसफार्मर एक माह से खराब चल रहा है, अवर अभियन्ता बघौली व टोल फ्री नंबर 1912 पर ग्रामीणों ने दर्जनों शिकायतें की, परंतु कोई निस्तारण नहीं किया गया। जिससे ग्रामीण अंधेरे में जीने को विवश हैं। वहीं समाधान दिवस में विकलांग कैम्प भी आयोजित था। जिसमें दूर-दराज के क्षेत्र के ग्रामीण पुरुष, महिलाएं, बच्चे, वृद्ध, विकलांगजनों ने विकलांग प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया। आवेदन प्रक्रिया जनसेवा केंद्रों के माध्यम से होनी थी। जिसका फायदा जनसेवा केंद्र संचालकों ने मनमाने तरीके से शुल्क लेकर इसका फायदा उठाया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार, पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी सण्डीला, जिलापूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव, अधीक्षण अभियंता जल निगम, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित सण्डीला तहसील के समस्त क्षेत्राधिकारी व कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सहित समस्त आलाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- पी०डी० गुप्ता