कछौना (हरदोई)- विकास खण्ड कछौना में उचित दर विक्रेताओं(कोटेदारों) द्वारा राशन की कालाबाजारी एवं वितरण अनियमिताओं का चल रहा कुटीर उद्योग, वितरण हेतु नामित पर्यवेक्षणीय व तहसील/जनपदीय स्तर के अधिकारियों की खाऊ-कमाऊ नीति व संदिग्ध भूमिका से कोटेदारों को मिल रही भ्रष्टाचार व कालाबाजारी की अनुमति। राशन का वितरण ना होने से ग्रामीणों को खाने के पड़ रहे लाले व फैल रहा आक्रोश, ऐसे कोटेदार सरकार की जीरो टालरेंस व भ्रष्टाचार मुक्त सरकार को दिखा रहे ठेंगा। कोटेदार सरकार की “सबका साथ-सबका विकास” नीति में सिर्फ खुद का कर रहे विकास।पूर्व में कई कोटेदारों पर शाशन द्वारा की गई कार्यवाई के बाद भी विकास खंड में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में फैले भ्रष्टाचार पर कुछ अराजक तत्वों की संलिप्तता के चलते नहीं लग पा रही लगाम।जल्द ही शासन को आवश्यक कार्रवाई हेतु कराया जाएगा अवगत।
रिपोर्ट➖ “एस.बी.सिंह सेंगऱ”