छात्राओं ने संभाली यातायात की कमान, लोग को किया जागरूक

कौशाम्बी : यातायात माह नवंबर के परिपेक्ष में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशानुसार श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा के छात्र छात्राओं को मंझनपुर कोतवाली परिसर लाया गया जहां छात्र अभिषेक अग्रहरी को मंझनपुर कोतवाली प्रभारी बनाकर कार्य निर्वहन कराया गया । इसी प्रकार छात्रा संचिता अग्रहरी को यातायात प्रभारी बनाकर मंझनपुर चौराहे पर वाहन चेकिंग चलाया गया । जिसमें यातायात के नियमों का पालन करने वालों को यातायात प्रभारी बनी संचिता अग्रहरि और उनकी टीम के सदस्यों ने गुलाब के पुष्प देकर धन्यवाद दिया और उन व्यक्तियों को जो कार में सीट बेल्ट मोटरसाइकिल में हेलमेट आदि नहीं लगाए हुए थे उन्हें यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए सुरक्षित चलने का अनुरोध किया गया।

इसी तरह कीर्ति अग्रहरि को महिला महिला हेल्प डेस्क का प्रभारी बना कर आवश्यक कार्यवाही कराई गई । पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी रविंद्र त्रिपाठी के द्वारा विद्यालय की छात्र छात्राओं को यातायात व्यवस्था सुधारने और यातायात के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराने के उद्देश्य से शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का मौका दिया गया है।