लाभार्थी आयुष्मान भारत योजना के गोल्डेन कार्ड सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से प्राप्त करें – एस0के0 रावत

            हरदोई- मुख्य चिकित्साधिकारी एस0 के0 रावत ने बताया है कि आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत निर्गत किये गये गोल्डेन कार्डो से सम्बन्धित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में प्राप्त आवेदनों/शिकायतो को दृष्टिगत आम जनमानस को सूचित किया जाता हैं कि उक्त गोल्डेन कार्ड वर्ष 2011 एसईसीसी डेटा के आधार पर भारत सरकार द्वारा आयुष्मान योजनान्तर्गत गोल्डेन कार्ड निर्गत किये गये हैं। जिन्हे जनपद स्तर से बनाया/निर्गत किया जाना सम्भव नही है। जनपद स्तर पर जो गोल्डेन कार्ड भारत सरकार द्वारा प्राप्त हुए थे। उन्हे लाभार्थियो को उपलब्ध कराये जाने हेतु सम्बन्धित सामुदायिक/प्रा0स्वा0केन्द्रो के अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को प्रेषित कर दिये गये है।