सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

आंधी, तूफान से बाधित मार्ग को प्रशंसनीय प्रयासों से खुलवा कर बघौली पुलिस ने लूटी वाहवाही

शरदेन्दु मिश्र ‘राहुल’ बघौली :

बघौली : सोमवार शाम को आंधी तूफान के साथ हुई बारिस से जहा एक ओर लाकडाउन में घरो में रह रहे लोगो को गर्मी से राहत मिली तो वही दूसरी ओर आंधी तूफान से मार्गो पर गिरे पेडो़ से आवागमन बाधित हो गया । जगह-जगह पर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस द्वारा गिरे पेडो़ को हटाया गया । परन्तु इसी बीच एक मामला ऐसा भी देखने को आया जिससे समाज का एक वर्ग जो पुलिस के एक पहलू पर ही ध्यान दिया करता है, उस वर्ग ने भी खुले दिल से पुलिस की तारीफ की ।

प्राप्त विवरण के अनुसार आंधी तूफान के बाद थानाध्यक्ष बघौली ने क्षेत्र में असमय तूफान से हुए नुकसान की जानकारी के लिये स्वयं की टीम सहित अलग अलग क्षेत्रो में पांच टीम पुलिस रवाना की । इसी बीच थानाध्यक्ष को सूचना मिली की सीतापुर माधौगंज मार्ग पर रामपुर गांव के सामने शीशम का पेड़ रोड पर गिर गया है जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है तो स्वयं की टीम के साथ मौके पर पहुचे और स्थानीय निवासियो के साथ सहयोग कर पेड़ हटवाने लगे । इसी बीच जब एक मरीज को लेकर एम्बुलेन्स भी जाम में फस गई तो जल्द से जल्द रास्ता खुलवाने का प्रयास करने लगे । पर पेड़ का वजन ज्यादा होने से व लोगो की संख्या कम होने पर स्वयं सहित टीम के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामदुलारे रावत , विकास तिवारी , नेत्रपाल सहित श्रमदान कर गिरे पेड़ को हटवा कर यातायात सुचारु रूप से चालू कराया । शाम तक मामला सोशल मीडिया में वायरल होने पर कस्बे के निवासी करुणा शंकर मिश्रा ने थानाध्यक्ष व उनकी टीम को धन्यवाद करने के साथ सम्मानित करने का निर्णय किया ।