श्रमिकों को अब यूपी में मिलेगा 10 रुपये में खाना

उत्तर प्रदेश में भी श्रमिकों के अच्छे दिन आने वाले हैं । सरकार ने मजदूरों को 10 रुपये में खाना देने का मन बनाया है । योगी सरकार ने अन्नपूर्णा योजना के लिए ई-टेंडर निकालने की तैयारी कर ली है । सरकार ने प्रण अन्त्योदय, पथ अन्त्योदय और लक्ष्य अन्त्योदय के फलसफे के साथ मजदूरों की भूख को कार्यस्थल पर ही मिटाने का फैसला कर लिया है । योगी आदित्यनाथ की अगुवायी में उ. प्र. सरकार 23 जिलों में मजदूरों को कार्यस्थल पर ही 10 रूपए में स्वादिष्ट व भरपेट भोजन देने के लिए तत्पर है ।